नाम निकालने की एवज में घूस लेने वाले दारोगा व 3 सिपाही सस्पेंड
गोरखपुर। थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना में नाम हटाने की एवज में हल्का दारोगा एवं तीन सिपाहियों ने मोटा सुविधा शुल्क वसूल कर लिया। मामले की जानकारी सार्वजनिक हो जाने के बाद जब यह घटना एसएसपी के संज्ञान में पहुंची तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा के साथ-साथ तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। मामले को लेकर एसएससी की ओर से विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।
दरअसल पिपराइच थाने के तिलकोनिया रेंज में जंगल से लकड़ी काटकर ले जा रहे दबंगों ने गश्त कर रहे वन दारोगा अनिल सिंह एवं वनरक्षक के ऊपर हमला करते हुए दोनों को घायल कर दिया था। इतना ही नहीं चोरी और सीनाजोरी दिखाते हुए दबंगों ने उनसे राइफल छीनने का भी प्रयास किया था। मारपीट और हमले की इस वारदात को लेकर पिपराइच थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना के दौरान आरोपियों का नाम मुकदमे से हटाने को लेकर मामले की जांच कर रहे दारोगा एवं तीन सिपाहियों द्वारा आरोपियों से मोटे रुपए वसूल कर लिए गए। किसी व्यक्ति ने एसएससी के पास जाकर घूसखोरी के इस मामले की शिकायत कर दी थी।
एसएससी की ओर से जब मामले की जांच कराई गई तो आरोपों में सत्यता पाई गई। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पिपराइच के हलका दारोगा पंकज कुमार, आरक्षी आशीष मौर्य, सोनू सिंह एवं अमन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी की ओर से घूसखोरी के इस मामले की जांच भी शुरू करा दी गई है। आरोप प्रमाणित होने पर सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।