मासूम को अगवा कर फिरौती मांगने वाले पुलिस के जाल में फंसे
गाजीपुर। एसपी डाॅ. ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में खाकी व एसओजी ने कार्रवाई करते हुए अपहृत हुए चार वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को भी अरेस्ट कर लिया है।
गाजीपुर एसपी डाॅ. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। ज्ञातव्य है कि थाना दिलदार नगर क्षेत्र से विगत 16 जनवरी को 4 वर्षीय बच्चे का उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था। इस मामले में बच्चे को छोड़ने के लिए 40 लाख रुपये की रंगदारी बालक के परिजनों से मांगी गई थी। पुलिस तभी से अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही थी।
आज पुलिस ने इस मामले का पटाक्षेप करते हुए अपहृत हुए बालक को जहां सकुशल बरामद कर लिया, वहीं अपहरणकर्ताओं को भी अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त की। अपहरण के आरोपी लालू अंसारी, विकास दुबे, प्रदीप यादव, हसीब निवासीगण ग्राम अरण्डी थाना दिलदारनगर, अमजद, इकबाल खां व मोहम्मद कैफ निवासीगण ग्राम मिर्जा, कैफ शेख निवासी ग्राम नरिया को पुलिस व एसओजी टीम ने चन्दौली- गाजीपुर बॉर्डर सैयदराजा के पास से अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, तमंचा व 2 बाईकें बरामद की हैं। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।