8 साल से फरार चल रहा 50 हजारी इनामी मुठभेड़ में हुआ घायल

8 साल से फरार चल रहा 50 हजारी इनामी मुठभेड़ में हुआ घायल

बुलंदशहर। एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशन में डिबाई थाना पुलिस के साथ साथ हुई मुठभेड़ में आठ साल से फरार चल रहा पचास हजार का ईनामी बदमाश कप्तान उर्फ मंगल गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की डिबाई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को सूचना मिली की बाइक पर सवार दो संदिग्ध क्षेत्र में लूटपाट के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात अनूपशहर अलीगढ़ मार्ग पर मुरैना नहर के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी उसी समय एचाना की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध उधर आए। पुलिस को देख कर दोनों मोटरसाइकिल मोड़ कर अलीगढ़ की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया वायरलेस के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक ने दौलतपुर पुलिस चौकी को भी भागते बदमाशों की सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों को एक आम के बाग में घेर लिया जहां दोनों ओर से फायरिंग हुई जिसमें एक संदिग्ध गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाते हुए फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकला।

एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश की शिनाख्त कप्तान उर्फ मंगल उर्फ विजय मूलनिवासी दुर्गापुरी अलापुर थाना जोरा जिला मुरैना मध्यप्रदेश के रूप में हुई उसके पास से एक देसी तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कप्तान उर्फ विजय के विरुद्ध आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके विरुद्ध डिवाई थाने में लूट डकैती का भी मामला दर्ज है जिसमें वह 2014 से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर मेरठ के डीआईजी ने पचास हजार का इनाम घोषित किए हुए था उन्होंने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल भी 10 महीने पहले दिल्ली से चोरी की गई थी। एसएसपी ने बताया कि मौके से फरार उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है इस मुठभेड़ में डिबाई थाने में तैनात पुलिस आरक्षी प्रदीप कुमार भी घायल हुआ है दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक चिकित्सा केंद्र डिबाई में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top