पहल- संगीन मामलों के गवाहों को सुरक्षा देगी पुलिस
इटावा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल समेत दो लोगों की हत्या के बाद इटावा पुलिस ने महत्वपूर्ण गवाहों को अदालत परिसर में सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने शनिवार को संगीन और महत्वपूर्ण मामलों से जुड़े हुए गवाहों की अदालतों में गवाही के दौरान पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस सिलसिले में सभी थाना प्रभारियों से महत्वपूर्ण गवाहों का डाटा संकलित किया जा रहा है। इटावा पुलिस गवाहों को सुरक्षा प्रदान करके अदालती मामलों को मजबूत करेगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिसार निरीक्षक के जरिए पुलिस अमला प्रमुख मामलों के प्रमुख गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया अपनाएगी। प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल समेत दो लोगों की हत्या पर इटावा जिला बार एसोसिएशन ने रोष प्रकट किया है।
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री देवेंद्र सिंह पाल का कहना है कि संगीन और गंभीर मामलों के गवाहों को जब सुरक्षा प्रदान की जाएगी और सुरक्षा में गवाही कराई जाएगी तो निश्चित है कि उन मामलों में अदालती स्तर पर सजा होना तय है। इटावा पुलिस की इस पहल को बेहद सार्थक माना जाएगा और ऐसा संभव है कि जब अदालत में गवाही होगी तो सजा का प्रावधान अदालती प्रक्रिया में अधिक से अधिक बढ़ेगा।
वार्ता