पहल- मुरादाबाद पुलिस ने नए साल पर बांटे HAPPY NEW YEAR के कार्ड

पहल- मुरादाबाद पुलिस ने नए साल पर बांटे HAPPY NEW YEAR के कार्ड

मुरादाबाद। नया साल दस्तक देने वाला है। ऐसे में मुरादाबाद पुलिस ने एक नई पहल करते हुए जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों , डॉक्टर्स एवं समाजसेवियों को नए साल पर हैप्पी न्यू ईयर के कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं। वैसे तो सभी हैप्पी न्यू ईयर की बधाई का सिलसिला जारी रखते हैं, मगर मुरादाबाद पुलिस ने इस कार्ड के जरिए क्या संदेश देने की कोशिश की है। पढ़िये खोजी न्यूज़ की खबर।

मुरादाबाद में आजकल एसएसपी के रूप में आईपीएस अफसर बबलू कुमार तैनात है। बबलू कुमार की विशेषता है कि यह जहां भी रहते हैं, हमेशा पुलिस की व्यवस्था में सुधार करने के साथ-साथ जनता पुलिस के बीच कैसे समन्वय में बने, इस पर भी काम करते रहते हैं। इसी कड़ी में एसएसपी बबलू कुमार ने नए साल के मौके पर जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों, डॉक्टर एवं सम्मानित लोगों को नए साल पर हैप्पी न्यू ईयर के कार्ड बांटे ने शुरू किए हैं।


इस कार्ड पर मुरादाबाद पुलिस ने अपनी वेबसाइट का QR कोड छपवाया है ताकि कोई अगर इस क्यूआर कोड को स्कैन करता है तो वह सीधा मुरादाबाद पुलिस की वेबसाइट पर चला जाएगा और मुरादाबाद पुलिस से जुड़ी तमाम जानकारी देख सकता है। इसके साथ ही इस कार्ड पर मुरादाबाद पुलिस का टि्वटर की आईडी @moradabad police, फेसबुक आईडी moradabadpolice - up , साइबर हेल्पलाइन का नंबर 155260 , वूमेन पावर लाइन का हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 112 , UPCOP ऐप, चाइल्ड हेल्पलाइन का नंबर 1098 भी छपा हुआ है। मुरादाबाद पुलिस का मकसद इस कार्ड को बांटने के पीछे जहां नए साल की बधाई देना है, वही आम लोगों को पुलिस से जुड़ी हुई जानकारी देना भी है। ताकि कोई भी व्यक्ति पुलिस से जुड़ी हुई सारी जानकारियां एक कार्ड पर देख सके।

एसएसपी बबलू कुमार कहते हैं " इस कार्ड को बांटने का कारण यह है कि मुरादाबाद जनपद के सभी जिम्मेदार लोगों को पुलिस से जुड़ी हुए सभी हेल्पलाइन नंबरों को साझा करना है ताकि कोई समस्या आती है तो वह पुलिस के संपर्क में तुरंत आ सकें। वह कहते हैं कि इससे एक तरफ जहां सभी लोगों को मुरादाबाद पुलिस की तरफ से बधाई संदेश जाएगा, वहीं पुलिस और पब्लिक के बीच आपस में बेहतर तालमेल भी बनेगा।




Next Story
epmty
epmty
Top