महिला दरोगा से बेहूदगी- प्रभारी निरीक्षक एवं SSI सस्पेंड- ACP को...
आगरा। थाना एत्माद्दौला पर तैनात प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर के साथ की गई बेहूदगी की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद प्रभारी निरीक्षक और वरिष्ठ उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच एसीपी को सौंपी गई है।
आगरा कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्रा एवं थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित प्रसाद को थाने पर तैनात प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर की शिकायत के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। प्रशिक्षु महिला दरोगा के साथ की गई अभद्रता के मामले को लेकर एसीपी एत्मादपुर को जांच सौंपी गई है। महिला दरोगा की शिकायत प्रथम दृष्टया की गई जांच में सही पाई गई थी। जिसके चलते दोनों के खिलाफ निलंबन की यह कार्यवाही की गई है।
उधर बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु महिला दरोगा की जिस शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर एवं वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है, उसमें इंस्पेक्टर ने रात 12:00 बजे महिला सब इंस्पेक्टर को कॉल करके अपने कमरे में सोने का ऑफर दिया था।
इंस्पेक्टर ने कहा था कि बहुत गर्मी है, मेरे कमरे में एसी लगा है, आप यहां आकर सो जाओ। बहरहाल मामला कुछ भी हो लेकिन प्रशिक्षु महिला दरोगा की शिकायत के आधार पर कमिश्नरेट की ओर से की गई इस कार्यवाही से अब चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।