मेले में महिला सिपाही से अभद्रता- बीच बचाव पर दरोगा की फाड़ी वर्दी

बरेली। मेहंदी मेले में झूले के पास ड्यूटी कर रही महिला सिपाही के साथ पंचायत के संविदाकर्मी ने अभद्रता कर दी। दरोगा जब संविदाकर्मी को समझाने पहुंचा तो आरोपी ने उनके ऊपर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए दरोगा की वर्दी फाड़ दी। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी तरफ गिरफ्तार किए गए संविदा कर्मी की पत्नी ने दरोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
बरेली के कस्बा शाही में सिद्ध बाबा मंदिर के पास मेहंदी मेले का आयोजन किया गया है। पुलिस के मुताबिक दरोगा राजीव प्रकाश एवं हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह तथा महिला कांस्टेबल दीप सिंह की मेले में ड्यूटी लगाई गई थी। महिला कांस्टेबल झूले के पास जिस समय ड्यूटी कर रही थी, उसी समय कस्बा शाही के मोहल्ला सुभाष नगर का रहने वाला नगर पंचायत का संविदा कर्मी पुरुषोत्तम महिला सिपाही के साथ अब अभद्रता करने लगा।
महिला कांस्टेबल ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा राजीव प्रकाश को जब इस बाबत जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे दरोगा ने संविदा कर्मी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस का आरोप है कि संविदा कर्मी ने दरोगा के ऊपर हमला बोल दिया और मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। दरोगा राजीव प्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पुरुषोत्तम की पत्नी ने भी थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि जब वह मेला देखने के लिए गई थी तो ड्यूटी पर तैनात दरोगा राजीव प्रकाश उसके साथ अभद्रता करने लगा। पति ने जब विरोध किया तो दरोगा ने मारपीट करते हुए उसके पति को पकड़ लिया और पीटते हुए उसे थाने ले गया।