सपा नेता की कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर आयकर की रेड- मचा हड़कंप

सपा नेता की कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर आयकर की रेड- मचा हड़कंप

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार घनाराम और उनके भाई की स्वामित्व वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आज सवेरे से आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई चल रही है। आईटी की इस रेड से कंस्ट्रक्शन के कारोबार में उतरे लोगों एवं कंपनियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। सवेरे हो रही आयकर विभाग की छापेमारी से समाजवादी पार्टी के नेता की मुश्किलों में अब इजाफा हो सकता है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता की कंस्ट्रक्शन कंपनी घनाराम कंस्ट्रक्शन के अनेक ठिकानों पर सवेरे से आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों की टीमों ने एक साथ लखनऊ, कानपुर और झांसी में सपा नेता की कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों की घेराबंदी करते हुए छापामार कार्यवाही का काम शुरू किया है। आयकर विभाग की टीम की सपा नेता के लखनऊ, कानपुर और झांसी स्थित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई निरंतर जारी है।

कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम कर रही घनाराम कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सुंदर यादव और उनके भाई विशन सिंह हैं। कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के बड़े कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई से बिल्डिंग निर्माण के क्षेत्र में उतरी कंपनियों एवं मालिकों में छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top