घटना का खुलासा- 4 आरोपी अरेस्ट- तीन टीमें- कप्तान ने दिया इनाम

मुजफ्फरनगर। एसएसपी राम सेवक गौतम के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली व एसओजी शामली की संयुक्त कार्यवाही में गौकशी की घटना का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त 4 गौ- तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पशु कटान के उपकरण व घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 27.07.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झाल के जंगल में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए 5 टीमों का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतमं के आदेशानुसार गौकशी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली शामली व एसओजी शामली की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झाल के जंगल में हुई गौकशी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 4 गौ-तस्कर को ग्राम झाल के जंगल से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पशु कटान के उपकरण व घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नसीम पुत्र निजामूदीन निवासी ग्राम सलफा थाना कांधला जनपद शामली, इरशाद उर्फ भूरा पुत्र मुन्तियाज निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली, साहिल पुत्र ईनाम निवासी ग्राम सलफा थाना कांधला जनपद शामली और सौरभ पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम हसनपुर थाना कोतवाली जनपद शामली है। घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें प्रयासरत है। यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में गिरफ्तार आरोपी इरशाद उर्फ भूरा ने बताया कि नसीम, साहिल और आसिफ उर्फ सोनू पुत्र रहीस निवासी गंगेरू थाना कांधला, जुनेद पुत्र नसीम निवासी ग्राम सलफा, थाना कांधला, शमीम पुत्र निजामूदीन निवासी ग्राम सलफा थाना कांधला, सौरभ पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम हसनपुर थाना कोतवाली शामली तथा महबूब पुत्र नामालूम निवासी मौहल्ला सद्दीकनगर भूमिया पुल राधना वाली गली,थाना लिसाढीगेट जनपद मेरठ हम सब साथी है और सभी बेरोजगार है खाने खर्चे के लिए रुपये पैसे की जरुरत पडती है। सौरभ ग्राम झाल की गउशाला में काम करता था। उसे वहां पर रहने वालों की सारी जानकारी थी। सौरभ ही जुनैद और शमीम को बताता था कि गउशाला में कोई नहीं है गउशाला से आराम से गौवंश को निकालकर गौकशी की जा सकती है और जब भी कोई आवारा गौवंश जंगल में घूमते फिरते दिखाई देते थे तो उसकी भी खबर देता था। कुछ दिन पहले आसिफ उर्फ सोनू अपने किसी जानने वाले से गाडी सफेद रंग को मांगकर लेकर आया था और पांच छः दिन पहले सौरभ से मिली सूचना पर हम सभी इस गाडी से और एक बाईक से रात के वक्त झाल गांव के जंगल में गये थे और गउशाला से हमने सौरभ की मदद से चार गौवंश निकाले थे और जंगल में ले जाकर उन्हे काटकर उनके अवशेष वहीं पर छोड कर मांस को कट्टो में भरकर इसी गाडी में ले जाकर मेरठ में बेच दिया था और मांस बेचकर जो रुपये हमें मिले थे वो हम सबने आपस में बांट लिये थे जो हमारे खर्चे पानी में चल गये हैं । कल रात भी हम ग्राम झाल के जंगल में ऐसी घटना करने की फिराक में थे कि पुलिस ने हमें पकड लिया । हमारे बाकी साथी मौका पाकर भाग गये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली शामली, एसओजी, सर्विलांस टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये की धनराशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।