त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक कर सीओ ने दी यह हिदायत

मुजफ्फरनगर। आगामी त्योहारों के मद्देनजर जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी भोपा ने थाना भोपा पर बुलाई शांति समिति की बैठक में उपस्थित हुए लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि किसी को भी नियम विरुद्ध जाकर त्योहार मनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सीओ भोपा ने जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक आहूत की। क्षेत्राधिकारी भोपा राम आशीष यादव यादव द्वारा बुलाई गई शांति समिति की बैठक में शामिल हुए संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संगठन के सदस्यों एवं शांति समिति के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों से पहले उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

सीओ भोपा ने बैठक में उपस्थित सभी व्यक्तियों से आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं सद्भावना पूर्ण तरीके से मनाने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालने या शेयर करने तथा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। सीओ भोपा ने त्योहारों पर शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान थाना प्रभारी भोपा सुशील सैनी के अलावा अन्य अफसर एवं कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।