तीन सप्ताह में पुलिस ने प्रदेश में 4992 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में पुलिस द्वारा प्रारंभ किए गए वांछित अपराधियों की धरपकड़ के सघन अभियान के तहत प्रथम तीन सप्ताह में अब तक 4992 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जा चुके हैं एवं 845 ने न्यायालय में समर्पण किया है।
पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि पांच जुलाई से प्रारंभ किया गया यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के तहत प्रदेश भर में वांछित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए सभी जिलों को सघन प्रयास करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सर्वाधिक 4108 स्थाई वारंटी, 1507 जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित अपराधी, 445 मफ़रूर (धारा 299 में वांछित), 398 गिरफ्तारी वारंटी, 69 उद्घोषित अपराधी एवं 6 पैरोल से फरार अपराधी पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में से छह व्यक्ति 25 लाख से अधिक नकबजनी के है । इनमें से एक उद्घोषित अपराधी, 3 मफ़रूर एवं 2 स्थाई वारंटी शामिल है।
इसी प्रकार अन्य सामान्य अपराधों के 5356 व्यक्तियों में से 3813 स्थाई वारंटी, 938 जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित अपराधी, 373 गिरफ्तारी वारंटी, 210 मफ़रूर, 18 उद्घोषित एवं 4 पैरोल से फरार अपराधी शामिल है। अवैध फायर आर्मस प्रकरणों के गिरफ्तार 80 व्यक्तियों में से 62 स्थाई वारंटी 14 जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित अपराधी 3 गिरफ्तारी वारंटी एवं एक उद्घोषित अपराधी शामिल है।
उन्होंने बताया कि अवैध मादक अपराध पदार्थ प्रकरणों के गिरफ्तार 148 व्यक्तियों में 66 जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित अपराधी, 43 स्थाई वारंटी, 38 मफरूर एवं एक गिरफ्तारी वारंटी शामिल है। डकैती के मामलों में गिरफ्तार 53 व्यक्तियों में से 25 स्थाई वारंटी, 16 जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित अपराधी, 9 मफरूर एवं 1-1 उद्घोषित अपराधी, गिरफ्तारी वारंटी व पैरोल से फरार अपराधी शामिल है। दहेज हत्या के मामलों में गिरफ्तार 13 व्यक्तियों में 11 जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित व 2 मफरूर अपराधी शामिल है। बलात्कार व पॉक्सो प्रकरणों में पकड़े गए 197 व्यक्तियों में से 137 जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित अपराधी, 33 स्थायी वारंटी, 15 मफरूर, 9 उद्घोषित अपराधी एवं 3 गिरफ्तारी वारंटी शामिल है। मॉब लिंचिंग के 4 प्रकरणों में से 2 जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित अपराधी व 2 मफरूर शामिल है।
वार्ता