24 घंटे से जारी मुठभेड़ में 1 आतंकवादी को मारकर ढहाया- 5 जवान शहीद
श्रीनगर। राजौरी के कांडी इलाके में पिछले तकरीबन 24 घंटे से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में एक आतंकवादी घायल भी हुआ है। एनकाउंटर के दौरान आतंकियों की तरफ से किए गए ब्लास्ट की चपेट में आकर सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं।
जम्मू कश्मीर में राजौरी के कांडी इलाके में शुक्रवार की सवेरे तकरीबन साढे 7.00 से चल रही मुठभेड़ में सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को मारकर ठिकाने लगा दिया है। इस घटना में एक आतंकवादी घायल भी हुआ है। एनकाउंटर के दौरान आतंकवादियों की तरफ से शुक्रवार को किए गए एक धमाके की चपेट में आकर सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। शनिवार की सवेरे 4.00 बजे से सेना एवं आतंकवादियों के बीच बारामूला के करहमा कुंजर मे भी एक अन्य मुठभेड़ चल रही है। इस एनकाउंटर में अभी तक एक आतंकवादी को मारकर ढेर कर दिया गया है। आतंकवादियों के इलाके में छुपे हुए होने की जानकारी पर सेना की ओर से चलाया जा रहा यह ऑपरेशन अभी जारी है।
जानकारी मिल रही है कि इलाके में छिपे आतंकवादी पुंज में सेना के ट्रक पर हुए हमले में शामिल थे। 20 अप्रैल दिन गुरुवार को ईद के लिए फल एवं सब्जियां लेकर जा रहे सेना के ट्रक पर आतंकवादियों द्वारा पुंछ में ग्रेनेड से हमला किया गया था और सेना की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग भी की गई थी। इस ब्लास्ट के चपेट में आया ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था और मौके पर 5 जवान भी शहीद हो गए थे।