मीटिंग में SP ने दिये सख्त निर्देश- जीरो टॉलरेंस नीति के तहत करें काम
शामली। पुलिस कमांडर अभिषेक ने आगामी त्यौहारों को लेकर व जनपद मे कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई गई 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत कार्यवाही करने का हुक्म दिया। एसपी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि पीड़ित के साथ कुशल व्यवहार करते हुए उसे इंसाफ दिलाकर अपराधियों को बड़ेघर भेज दिया जाये।
एसपी अभिषेक ने पुलिस लाइन सभागार शामली में आगामी त्यौहारांे व जनपद मे कानून व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के समस्त अधिकारियांे के साथ क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान एसपी अभिषेक ने कहा कि जनपद मे पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही की जाये और साथ ही जनता व पीड़ित व्यक्ति से पुलिस द्वारा मधुर व्यवहार रखा जाये। एसपी अभिषेक ने कहा कि जनपद पुलिस को अपना कार्य ईमानदारी एवं निष्ठा से कर्तव्य का पालन करें और पुलिस द्वारा छोटी से छोटी सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उसका तत्काल निस्पक्षता एवं पारदर्शीता से निस्तारण कर कार्यवाही की जानी चाहिये।
एसपी अभिषेक ने कहा कि महिला संबंधी अपराधांे को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारांे बकराईद व कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व शांति की दृष्टि से पुलिस द्वारा संवेदनशील हॉटस्पाट पर नियमित रूप से गस्त व पैट्रोलिंग करें। उन्होंने कहा कि समस्त धर्मगुरूओं से निरंतर संवाद करने के साथ-साथ कम्यूनल हॉटस्पाट पर पुलिस व पीएसी की तैनाती की जाये।
मीटिंग मे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कैराना बिजेन्द्र सिह भडाना तथा शामली पुलिस के समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे।