शांति समिति की बैठक में ADM व SP सिटी में मांगा सहयोग- दी हिदायत

शांति समिति की बैठक में ADM व SP सिटी में मांगा सहयोग- दी हिदायत

मुजफ्फरनगर। आगामी होली, ईद एवं शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर बुलाई गई शांति समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं एसपी सिटी द्वारा जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए जन सहयोग मांगा गया और हिदायत दी गई कि कोई भी व्यक्ति किसी के धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर कोई अभद्र पोस्ट नहीं करें।

बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने जिला मुख्यालय पर स्थित एनआईसी सेंटर में आगामी जुम्मा, होली एवं ईद के त्योहारों को जनपद में सकुशल संपन्न कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से शहर के संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की।


बैठक में उपस्थित हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों से पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों द्वारा अपील की गई कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करें और सांप्रदायिक एवं सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों असामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अपराधिक, अवांछित गतिविधियों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना दें।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर कोई भी व्यक्ति ध्यान नहीं दे और अफवाह की पुष्टि उच्च अधिकारियों से करें। उन्होंने कहा है कि जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का आम जन सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट शेयर नहीं करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होती हो तथा किसी भी प्रकार की ऐसी भड़काऊ, गलत, अवांछित पोस्ट को शेयर करने करें जिससे आपसी सौहार्द खराब हो।

उन्होंने कहा कि किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का नागरिक हिस्सा नहीं बने और आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। बैठक के दौरान जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top