त्योहारों को लेकर की गई बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए शांति व्यवस्था..

त्योहारों को लेकर की गई बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए शांति व्यवस्था..

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर बुलाई गई अधिकारियों एवं समाज के प्रतिष्ठित लोगों की बैठक में जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए। इस काम में डीएम एसएसपी ने आम जनमानस का भी सहयोग मांगा।

शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में महाशिवरात्रि, होली, दुल्हैंडी, चैत्र नवरात्र और जुम्मे की नमाज आदि त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा शहर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में दोनों समुदाय के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

शांति समिति की इस बैठक में सफाई, बिजली, पानी, सुरक्षा व्यवस्था, सड़क, पुल, बेरिकेडिंग एवं कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता के साथ चर्चा की गई।


पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने जिले में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने और त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवस्था से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिले में सभी आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहे और त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे।

बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी यातायात अतुल चौबे, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top