मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली-हुआ लंगड़ा-पुलिस ने किया अरेस्ट

मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली-हुआ लंगड़ा-पुलिस ने किया अरेस्ट

हापुड़। चेकिंग कर रही पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने का प्रयास कर रहे बदमाशों के ऊपर पुलिस ने जब मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की तो पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जो 25000 रूपये का इनामी बदमाश निकला। पुलिस को मौके से हथियार और गोलियां एवं बाइक भी बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही थाना पिलखवा पुलिस की बीती रात चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बाइक पर सवार होकर आ रहे बदमाशों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों की ओर से चलाई गई गोलियों से किसी तरह स्वयं का बचाव कर जवाबी मोर्चा संभाला और पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने के बाद लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा।


पुलिस ने बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जो 25000 रूपये का इनामी बदमाश आनंद उर्फ नंदू पुत्र राम प्रसाद जाटव निवासी ब्रज विहार थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद था। पुलिस को बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा 3 जिंदा एवं दो खोखा कारतूस के अलावा एक एफजेड बाइक भी बरामद हुई है। इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया।

बदमाश को गिरफ्तार कर थाने लाई पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक लाखन सिंह, उप निरीक्षक रविकांत गिरी, कांस्टेबल उदय, परीक्षित, विनोद कुमार, मुकेश, गौरव एवं सोनू यादव ने जब इनामी बदमाश की आपराधिक कुंडली खंगाली तो उसके खिलाफ जनपद गाजियाबाद एवं हापुड़ में तकरीबन डेढ़ दर्जन मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज मिले हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top