मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली- बंधन बैंककर्मी से लूट के 3....
मुजफ्फरनगर। बंधन बैंक के कर्मचारी से लूटपाट करने के बाद फरार हुए बदमाशों की जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में पैर में गोली लगने से जख्मी हुए लुटेरे के साथ उसके दो अन्य साथी भी पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से बंधन बैंक कर्मी से लूटी गई धनराशि में से 18000 से अधिक रुपए एवं हथियार बरामद किए गए हैं।
बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नगर ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर की थाना जानसठ पुलिस मंगलवार की देर रात ढांसरी रोड पर गांव वाजिदपुर तालडा चौराहे के पास जिस समय सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के अंतर्गत चेकिंग कर रही थी तो इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना में पता चला कि इसी महीने के साथ अगस्त को बंधन बैंक के कर्मचारियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश आज एक बार फिर से किसी अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले हैं।
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए तीन संदिग्ध को पुलिस द्वारा टोर्च की रोशनी डालकर रूकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार गाड़ी को पीछे मोड़कर गांव वाजिदपुर की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम ने मामला संदिग्ध जानकर बदमाशों का पीछा किया तो हड़बड़ाहट में उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। घेराबंदी करने वाली पुलिस ने जब तीनों को सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया तो अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर वह पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे।
पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जब जवाबी कार्यवाही की तो पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घायल हुए बदमाश नईम अब्बास पुत्र इशरत अब्बास निवासी गांव खिरवा जलालपुर थाना सरधना जनपद मेरठ के साथ सेफ उर्फ रजब अली पुत्र अंसार निवासी गढी थाना जानसठ तथा जावेद पुत्र अली अब्बास निवासी खिरवा जलालपुर थाना जनपद मेरठ को दबोच लिया।
सीओ जानसठ ने बताया है कि पुलिस द्वारा एनकाउंटर में अरेस्ट किए गए बदमाश बुधवार को बंधन बैंक कर्मी से हुई लूट में शामिल थे। पकड़े गए बदमाशों से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक के अलावा लूटे गए रूपयो में से 18000 रुपए तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं।