मुठभेड़ में पुलिस ने लुटेरे 25 हजारी इनामी बदमाश का किया हाफ एनकाउंटर
सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर सहारनपुर जनपद में बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान चलाए हुए हैं। एसएसपी के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान से बदमाशों में इस समय दहशत का माहौल है। इधर बदमाश घटना को अंजाम देते हैं तो उधर पुलिस एनकाउंटर के बाद उनको गिरफ्तार करने में पीछे नहीं हट रही है। आज भी गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 25000 के इनामी बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।
गौरतलब है कि सहारनपुर जनपद की गागलहेड़ी पुलिस रात के लगभग 8:30 बजे देहरादून हाईवे के कोलकी के पास वाहन चेकिंग कर रही । इसी बीच एक बाइक सवार दो लोगो को वाहन चेकिंग के लिए गागलहेड़ी के थाना प्रभारी सुबे सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ रोकना चाहा तो दोनों बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए मौके से फरार करने की कोशिश करने लगे । बदमाश ने पुलिस पर फायर किया तो पुलिस ने भी उन्हें घेरते हुए जवाबी फायर कर दिए। जिसमें एक बदमाश घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला।
जिस के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद किए , जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा । घायल बदमाश का नाम अर्जुन बताया जा रहा है जो थाना कुतुबशेर इलाके के इस्माइलपुर का रहने वाला है । पुलिस के अनुसार घायल बदमाश अर्जुन कुख्यात लुटेरा है तथा इस पर दर्जनों मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर के अनुसार विगत 7 अप्रैल को कुतुबशेर थाना इलाके के सब्दलपुर में लुटेरों के गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 2 बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि इनका साथी अर्जुन जो आज पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ है, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस कुख्यात लुटेरे की क्रिमिनल हिस्ट्री को देखते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने इस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया था। इस एनकाउंटर में गागलहेड़ी पुलिस के साथ-साथ कुतुबशेर पुलिस भी शामिल थी।