मुठभेड़ में बदमाशों ने सिपाही को गोली मारी, पुलिस ने लंगडा कर किया गिरफ्तार

मुठभेड़ में बदमाशों ने सिपाही को गोली मारी, पुलिस ने लंगडा कर किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक सिपाही जख्मी हो गया था। बदमाशों के कब्जे से बरामद हुई कार गत 4 फरवरी को मंसूरपुर रोड से लूटी गई थी। घायल हुए सिपाही और दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस रविवार की देर रात कल्याण इंटरनेशनल स्कूल के सामने गश्त करती हुई चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान रसूलपुर खड़ंजा की ओर से आ रही कार को पुलिस द्वारा हाथ देकर रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे संदीप नामक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत ही मोर्चा संभाला और बदमाशों से मुकाबला शुरू कर दिया । पुलिस की गोली से थाना फलावदा क्षेत्र के गांव दांदूपुर निवासी अमित उर्फ अंकुर पुत्र ओमवीर व शहर कोेतवाली थाना क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द निवासी अर्जुन उर्फ शंकर पुत्र सत्येन्द्र सिंह घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों पर शाहपुर थाने में चार-चार मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम एवं जानलेवा हमले के मुकदमे भी दर्ज बताए जा रहे हैं।

बदमाशों के कब्जे से बरामद हुई आई-20 कार बीती चार फरवरी को लूटी गई थी, जिस पर बदमाशों ने नंबर फर्जी प्लेट लगा रखी थी। कार के अलावा बदमाशों से 315 बोर के दो तमंचे और 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए है। मुठभेड में घायल हुए सिपाही व दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top