ढाई घंटे चली मुठभेड़ में इमारत में घुसे दो बदमाश एसटीएफ की गोली से ढेर

ढाई घंटे चली मुठभेड़ में इमारत में घुसे दो बदमाश एसटीएफ की गोली से ढेर

पटना। राजधानी में फायरिंग करने के बाद एक इमारत के भीतर घुसे चार बदमाशों में से दो बदमाश पुलिस और एसटीएफ का मुकाबला करते हुए ढेर हो गए हैं जबकि दो बदमाश पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अरेस्ट कर लिए हैं। तकरीबन ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान इमारत में घुसे बदमाशों एवं पुलिस के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।

मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में पुलिस और एसटीएफ की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब बदमाश कंकड़बाग में स्थित एक मकान के बाहर फायरिंग करने के बाद 5 मंजिला इमारत के अंदर पुलिस के पहुंचते ही छुप गए थे।


अपराधियों ने इमारत के अंदर से ही मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। इसी बीच एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पांच थानों के एसएचओ और 80 से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पांच मंजिला बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया।

इस दौरान पुलिस की ओर से चली गोलियों की चपेट में आकर दो बदमाश ढेर हो गए हैं, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अरेस्ट कर लिया है।

एनकाउंटर को लेकर पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा है कि अभी कार्यवाही पूरी नहीं हो पाई है, बिल्डिंग के अंदर कितने अपराधी है? अभी इस बाबत साफ नहीं कहा जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top