मुठभेड़ में इनामी बदमाश लंगड़ा- नायब तहसीलदार पर किया था हमला

मुठभेड़ में इनामी बदमाश लंगड़ा- नायब तहसीलदार पर किया था हमला

संभल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में थाना हयानगर पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में अपनी पीतल से स्वागत कर दबोच लिया। मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी पांच हजार रूपये का इनामी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात थाना हयातनगर की पुलिस की थाना क्षेत्र के अंतर्गत के मुजफ्फरपुर से शेरपुर मार्ग पर हाजी भूरे के भट्टे के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए पांच हजार के इनामी बदमाश ग्राम रसूलपुर धतरा निवासी नूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी मौके से भाग गए। पुलिस ने नूर के कब्जे से एक अवैध तमंचा एक जिंदा व दो धोखा कारतूस एवं बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से पुलिस पार्टी का सिपाही आयुष भी घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस पकड़ में आया इनामी बदमाश नूर नायब तहसीलदार अनुज कुमार पर हमला करने का मुख्य आरोपी है। नायब तहसीलदार अनुज कुमार मंगलवार को बकायादारो से वसूली के लिए जा रहे थे। रास्ते में गांव रसूलपुर धतरा के पास मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मिलने पर नायब तहसीलदार ने पूछताछ की तो ट्रैक्टर ट्रॉली पर मौजूद खनन माफिया ने नायब तहसीलदार व उनके अर्दली एवं चालक पर हमला कर दिया। नायब तहसीलदार और उनके अर्दली ने किसी तरह भाग कर खुद को बचाया लेकिन चालक दीपक को खनन माफिया ने पकड़ दिया और उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई से दीपक गंभीर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।



Next Story
epmty
epmty
Top