इलेक्शन दफ्तर में सफाईकर्मी ने ही साथी की मदद से की थी लाखों की चोरी
गोंडा। पुलिस ने विकास भवन स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के लॉकर के भीतर से चोरी हुई लाखों रुपए की धनराशि की घटना का 24 घंटे के भीतर ही अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्यालय के सफाईकर्मी ने ही अपने साथी की मदद से लाखों रुपए की चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था।
जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में गोंडा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि इसी माह की 7 अक्टूबर को विकास भवन स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के लॉकर में रखी 8 लाख 20 हजार 750 रूपये की नगदी चोरी हो गई थी। घटना के संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण की ओर से थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सरकारी रकम की चोरी की घटना के अनावरण के लिए एसओजी को लगाया गया। एसओजी की टीम ने सर्विलांस, फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट टीम की सहायता से घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए। एसओजी द्वारा की गई इस कार्यवाही के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय के सफाई कर्मी नंदकुमार को चिन्हित किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ के दौरान सफाईकर्मी का धैर्य जवाब दे गया और उसने सारा मामला पुलिस के आगे उगल दिया। पुलिस ने इस मामले में सफाईकर्मी के सहयोगी पवन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जिला निर्वाचन कार्यालय के लॉकर से चोरी की गई शत प्रतिशत रकम भी बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी नंद कुमार ने बताया कि वह जिला निर्वाचन कार्यालय में सफाई कर्मी है। रोजाना जब वह कार्यालय के भीतर साफ सफाई करने के लिए जाता था तो उसी कमरे में उसने लॉकर में रखे रुपयों को देख लिया था। लालच में आकर उन रुपयों को हासिल करने के लिए उसने योजना बनाई और गांव के ही पवन के साथ मिलकर उसने 7 अक्टूबर की रात में विकास भवन के पिछले चैनल से घुसकर कार्यालय का ताला खोलते हुए मेज की दराज से चाबी निकालकर लॉकर में रखें रुपए चोरी कर लिए थे। पुलिस ने सफाई इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।