रात के अंधेरे में दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग और फिर..

रात के अंधेरे में दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग और फिर..

मुजफ्फरनगर। बीती रात के अंधेरे में गोकशी के साथ-साथ दुष्कर्म के आरोपी को जब पुलिस ने घेर लिया तब उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल व्यवस्था में पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं। बीती रात मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान को सूचना मिली कि एक बदमाश कोतवाली थाना क्षेत्र के नियाजुपुरा बाईपास के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है। इस घटना की सूचना के बाद इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर संजय तोमर, हेड कांस्टेबल शिवओम भाटी, अनिल कुमार, कांस्टेबल अशफाक, जितेंद्र सिंह, सचिन कुमार व गवेन्द्र कुमार ने बदमाश को घेर लिया ।


जब बदमाश ने खुद को घिरता देखा तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से नावेद पुत्र सरफराज निवासी ग्राम रूडकली थाना भोपा को एक सुपर स्पेलडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए नावेद को कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल में भिजवा कर भर्ती कर दिया है। घटना की सूचना के बाद मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी रामाशीष यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि नावेद के खिलाफ मुजफ्फरनगर के भोपा थाने पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें इसके खिलाफ दो मुकदमे गोकशी के भी पंजीकृत हैं। बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली में भी नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने का भी मुकदमा पंजीकृत है, जिसमें यह वांछित चल रहा था।

epmty
epmty
Top