क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने कसे अफसरों के पेंच- दिए यह निर्देश

क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने कसे अफसरों के पेंच- दिए यह निर्देश

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी में कानून और शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अफसरों को अपराधियों, माफियाओं एवं बदमाशों को चिन्हित करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समुचित पैरवी कर अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने की कोशिश की जाए ताकि पुलिस की कार्यवाही अन्य के भीतर कानून का भय उत्पन्न करती हुई दिखाई दे।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गोष्ठी में समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक, एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद के सभी थाना एवं शाखा प्रभारी को बुलाया गया था। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब, खनन, गौकश/गौतस्कर, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगो मे वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब, गौकश/गौतस्करों,भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित


किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं के सुरक्षार्थ उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला सम्बन्धी अपराधी एवं पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणो में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तो को जल्द से जल्द सजा कराना शासन की प्राथमिकता है, जिसके लिये सभी क्षेत्राधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों, फरियादियो, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं के साथ विनम्र व्यवहार एव शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रशाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके । थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही थानों पर एकत्रित लावारिस वाहनों की नीलामी कराने, जब्त शुदा, मुकदमाती वाहनों आदि के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने तथा डट एक्ट में सीज शुदा वाहनों के मालिकों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द उनका निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया । इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल -112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी0आर0वी0 वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि पोंलिग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर लें एवं यदि कोई समस्या है तो उसका समय से निराकरण कर लें, सक्रिय अपराधियों एवं अराजक तत्वों की सूची तैयार कर उनके विरूद्ध 116(3),117,122बी द0प्र0सं0 में पाबन्द कराना सुनिश्चित करें, गैर जमानती वारण्ट के तामिला हेतु अभियान चलाया जाए। वर्तमान में प्रचलित विवाद/विवाद से सम्बन्धित एसे व्यक्ति चिन्हित कर लिए जायें जो विवाद की स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं तथा समयबद्ध तरीके से उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। अवैध शराब का निष्कासन एवं भंडारण करने वाले व्यक्तियों पर सतत दृष्टि रखें एवं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये, अवैध शस्त्र बनाने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर अपराध नियंत्रण करने हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाएं तथा थाने पर बीट प्रणाली को मजबूत करें जिससे थाने पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी की जवाबदेही तय की जा सके ।

epmty
epmty
Top