पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदलकर चूना लगाने वाला गिरफ्तार

पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदलकर चूना लगाने वाला गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की अगुवाई में साइबर फ्रॉड करने वाले नटवरलालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुढाना कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है जो मदद के बहाने ग्राहक का एटीएम कार्ड लेकर फरार हो जाता था और बाद में उनके खाते से रुपए निकालकर मौज मस्ती उड़ाता था।

सोमवार को जनपद की बुढाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी में रहने वाले उमेश कुमार पुत्र अशोक कुमार को कस्बे के योगपुरा मंदिर रोड नया बस स्टैंड से उस समय गिरफ्तार किया है जब वह अपने नये शिकार की तलाश में बुढाना पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस के दल ने जब दबिश देकर नटवरलाल को दबोचने की कोशिश की तो वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया। जिसके कब्जे से 19 हजार 850 रुपए की नगदी के अलावा एक एटीएम कार्ड, जिसके संबंध में पीड़ित द्वारा बुढाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया था, के अलावा तीन अन्य बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किया गया नटवरलाल एटीएम बूथ के इर्द-गिर्द मंडराता रहता है। जैसे ही कोई व्यक्ति एटीएम बूथ पर पैसे निकालने के लिए पहुंचता है तो वह भी भीतर दाखिल हो जाता है। कई बार संबंधित व्यक्ति से एटीएम का सही तरीके से संचालन नहीं हो पाता है। बस इसी दौरान वह मदद के बहाने संबंधित का एटीएम कार्ड बदल लेता है और बाद में उसके खाते से रुपए निकाल कर फरार हो जाता है।

थाना कोतवाली पर दर्ज पीड़ित के खाते से भी नटवरलाल ने एटीएम कार्ड बदलने के बाद 23 हजार 500 रूपये की धन राशि निकाल ली थी।

Next Story
epmty
epmty
Top