त्वरित कार्यवाही में शामली पुलिस ने हासिल किया प्रदेश में दूसरा स्थान

शामली। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में संचालित यूपी 112 परियोंजना के अन्तर्गत जनपद शामली में संचालित पीआरवी द्वारा आमजन की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद शामली ने सम्पूर्ण प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता/पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के लिए बिना देरी किये पुलिस के मौके पर पहुंचकर कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से वर्ष 2016 में पीआरवी वाहनों को यूपी-100 सेवा (परिवर्तित नाम यूपी-112) की शुरूआत की गयी थी। इस योजना के तहत जनपद शामली में भी यूपी-112 के पीआरवी वाहनों का संचालन प्रारम्भ किया गया था। इस सेवा के अन्तर्गत संचालित पीआरवी वाहनों को प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही किये जाने के लिए समय अवधि के महत्व को ध्यान में रखकर मौके पर पहुंचना होता है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 01.04.2022 को शिकायतकर्ता/पीड़ित की शिकायत पर शीघ्र अतिशीघ्र मौके पर पहुंचने एवं रिस्पांस टाइम को 10 मिनट से भी कम टाइम लाने के दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे। जिसके क्रम में सम्पूर्ण प्रदेश में पुलिस की इस सेवा के अन्तर्गत चलने वाले पीआरवी वाहनों के रेस्पोन्स टाईम के आधार पर उनकी रैंकिंग निर्धारित की गई थी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक डायल-112 शामली के नेतृत्व में पीआरवी के समस्त वाहनों के रेस्पोन्स टाईम पर सतत निगरानी की गयी, जिसके फलस्वरूप माह अगस्त में प्राप्त कुल 3066 प्राप्त शिकायतों पर त्वरित मौके पर पहुंचने में जनपद शामली की डायल-112 द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने में कामयाबी पाई है।