शिवानी से शादी की चाहत में गवां दी पायल और हजारों रुपए

शिवानी से शादी की चाहत में गवां दी पायल और हजारों रुपए

मेरठ। मैरिज ब्यूरो के नाम पर रुपए हडपने का साधन ढूंढते हुए एक व्यक्ति ने वेबसाइट पर लोगों से शादी के लिए आवेदन मांगना शुरू कर दिया। वेबसाइट पर आवेदन करने वाले को दफ्तर में बुलाए जाने पर एक लड़की पसंद आ गई, जिसके चलते शादी के नाम पर उससे 10 हजार रुपए तथा पायल ऐंठ ली गई। खुद को ठगे जाने का एहसास होते ही युवक ने पुलिस का सहारा लिया, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लड़कियों समेत सभी को गिरफ्तार कर लिया।

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार निवासी रामानंद पाठक ने बताया कि उन्होंने एक वेबसाइट पर अपनी शादी की जानकारी अपलोड की थी। करीब एक महीने पहले उनके पास आशु नाम के युवक का फोन आया। उसने बताया कि मेरठ में पीवीएस के पीछे उसका शादी संगीत के नाम से मैरिज दफ्तर है। आशु के बुलावे पर रामानंद दो मई को अपने परिजनों को साथ लेकर मैरिज ब्यूरो कार्यालय पहुंचा तो वहां पर आशु के साथ ही चिराग नाम का युवक भी मौजूद मिला। शादी की बातचीत शुरू हुई तो आशु ने उस समय दफ्तर में मौजूद हिमानी, शिवानी, साक्षी और कनिका नामक लड़की उन्हें दिखाई। देर की छानबीन के बाद उनको शिवानी पसंद आ गई थी। लडकी पसंद आने के बाद आशु ने कहा कि एक हजार रुपये रजिस्ट्रेशन, 10 हजार रुपये फीस और लड़की को उन्हें पायल देनी होगी। उन्होंने रुपये और पायल लडकी को बंदोबस्त कर दे दिए, जिसके बाद उनको पांच दिन बाद आने के लिए कहा। पांच दिन पूरे होने के बाद जब उन्होंने फोन किया तो पहले मोबाइल बंद आया। बाद में आशु से बात हुई तो उसने परमानंद को महानगर के तेजगढ़ी स्थित एक होटल में बुलाया। जब वह होटल में पहुंचे तो वहां पर उन्हें आशु के साथ ही चिराग और तीन लड़कियां हिमानी, साक्षी व कनिका मौजूद मिली। उन्होंने शादी के बारे में बात की तो आरोपितों ने उसके साथ शिवानी की शादी करने से मना कर दिया।

परमानंद और उसके परिजनोें ने जब अपने रुपये और पायल वापिस मांगी तो आरोपियों से सभी की पिटाई कर दी और साफतौर बताया कि हम शादी नही कराते बल्कि शादी के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं। इसी बीच किसी ने कंट्रोल रूम को फोन कर मामले की जानकारी दे दी। पुलिस के आने की भनक लगते ही आशु और चिराग तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से भाग गए थे। सीओ सिविल लाइंस अरविंद चौरसिया ने बताया कि रामानंद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सराय मोड निवासी हिमानी, साक्षी और जागृति विहार सेक्टर पांच की कनिका को गिरफ्तार कर लिया। आशु व चिराग की तलाश है।

थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित करीब तीन माह से कार्यालय खोलकर कार्य कर रहे थे। वह जैसे ही किसी से रुपये लेते थे, तो नंबर बंद कर लेते थे। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाता था। यदि वह कार्यालय आता था, तो किसी बहाने से टरका देते थे। इस बार भी उन्होंने कार्यालय बंद कर दिया था। रामानंद से तो वह होटल में मिले थे, ताकि कुछ और रुपये ऐठे जा सके। हालांकि वह योजना में सफल नहीं हो सके और पकड़े गए।

Next Story
epmty
epmty
Top