थाने के सामने पत्नी ने मां के साथ पति पर बरसाई लात और चप्पल
वाराणसी। पुलिस के सामने हुए समझौते के बाद थाने से बाहर निकले युवक के ऊपर उसकी पत्नी और सास ने लात एवं चप्पलों से ऐसा हमला बोल दिया कि थाने के बाहर तमाशबीन लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव कराने के बाद भी मां बेटी युवक के ऊपर गालियां देते हुए थप्पड़ बरसाती रही।
दरअसल वाराणसी जनपद के फूलपुर थाने में एक महिला अपने पति किशन कुमार के खिलाफ एक मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए आई थी। फूलपुर से कुछ ही दूर पिंडरा के रहने वाले युवक को पुलिस द्वारा तहरीर मिलने के बाद थाने बुलाया गया। जहां दोनों पक्षों के बीच शुरुआती नाराजगी दिखाते हुए कहासुनी हुई। परंतु पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों के बीच में समझौता कराते हुए उन्हें उनके घर की तरफ रवाना कर दिया।
इस दौरान जैसे ही पति पत्नी के अलावा लड़की की मां थाने से बाहर निकली वैसे ही दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर से विवाद हो गया। देखते ही देखते युवक की सास और पत्नी गालियां देते हुए उसके ऊपर बुरी तरह से टूट पड़ी। एक युवक को सरेआम सडक पर थाने के बाहर लात एवं चप्पलों से पिटता हुआ देखकर मौके पर अनेक तमाशबीन लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान वीडियो बना रहे लोगों ने दोनों पक्षों को मामला वायरल करने की धमकी दी लेकिन फिर भी जींस और टीशर्ट पहने पत्नी तथा साड़ी में मौजूद सास युवक को बुरी तरह से पीटती रही। इतना ही नही वीडियो बनाने वालों को दो टूक चेतावनी देते हुए मां बेटी ने कहा कि खूब वीडियो बनाईयें, हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इस दौरान फूलपुर थाने की पुलिस बाहर निकलकर मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े को खत्म कराया। बाद में दामाद ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ मारपीट के आरोप में लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।