पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश हुआ घायल- मिला असलाह
हापुड़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अगुवाई में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चेकिंग कर रही धौलाना पुलिस ने बाइक सवार बदमाश को मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पास से अवैध असलहा, खोखा एवं जिंदा कारतूस के अलावा एक बाइक बरामद की गई है।
मंगलवार को जनपद की थाना धौलाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर अपराधियों एवं बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बाइक सवार एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाश के साथ मुठभेड़ उस समय हुई है जब पुलिस इलाके में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गस्त करते समय चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहे बदमाश की घेराबंदी कर पुलिस ने जब उसे दबोच ने की कोशिश की तो फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने भी जवाबी मोर्चा संभाला।
जिसमें 1 गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। दबोचे गए बदमाश की पहचान सुबोध पुत्र रामगोपाल के रूप में हुई है। बदमाश के पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा एवं खोखा कारतूस के अलावा टीवीएस रेडोंन बाइक बरामद की गई है। पुलिस पकड़े गए बदमाश की अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।