पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बैटरी चोर के पैर में लगी गोली- चोरी की...
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की खतौली पुलिस की मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाले सरगना एवं उसके साथी के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बैटरी चोर गिरोह का सरगना गोली लगने से घायल हो गया है। इस दौरान बदमाश का साथी भागने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश के लिए कांबिंग भी की गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका है। पैर में गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा पुलिस क्षेत्र अधिकारी खतौली एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में खतौली पुलिस बुढ़ाना रोड अंडरपास पर हाईवे से उतरने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चल रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए। चेकिंग के लिए इशारा किए जाने पर दोनों बदमाश अपनी बाइक को मोड कर मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने जब पीछा किया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने किसी तरह से अपना बचाव करते हुए जवाबी मोर्चा संभाला और बदमाशों का मुकाबला शुरू कर दिया। इस दौरान हुई आमने-सामने की फायरिंग में बदमाशों की बाइक स्लिप हो गई। जंगल में उतरकर भाग रहे एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई, जिसके चलते वह जख्मी होकर जंगल में गिर पड़ा। पुलिस दौड़ धूप करते हुए जब तक मौके पर पहुंची, उस समय तक घायल हुए बदमाश का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश की पहचान पड़ोसी जनपद मेरठ के मदरसा रोड शाहपुर जदीद के रहने वाले हासिर उर्फ शूटर के रूप में की गई है।
पुलिस द्वारा खंगाली गई बदमाश की कुंडली में पता चला है कि पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ हासिर मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का सरगना है और इसके खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा अन्य जनपदों में तकरीबन डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस को घायल हुए बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने जख्मी हुए बदमाश को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।