एनकाउंटर में 6 साल की मासूम के दुष्कर्म को लगी पैर में गोली

औरैया। 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए दुष्कर्मी के साथ पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देखते ही फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। जख्मी हुए दुष्कर्मी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एवं औरैया पुलिस की बिहार के रहने वाले मूंटन के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे आरोपों का मुकाबला कर करते हुए पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभाला और सूक्ष्म फायरिंग कर दी।
इस दौरान पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में जाकर लगी। पुलिस ने जमीन पर गिरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपी ने सदर कोतवाली क्षेत्र गांव की रहने वाली 6 साल की मासूम के साथ 4 अक्टूबर को उस समय दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, जब घर के बाहर खेल रही बच्ची को वह बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया था और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने लहू लुहान हुई बच्ची को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।