चोरी की वारदात से 20 घंटे में पर्दा उठाकर आरोपी को भेजा बडे़घर
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना थानाभवन पुलिस ने मुर्गें की दुकान से चोरी हुई धनराशि का कुल 20 घंटे में ही खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाने पर आरोपी के खिलाफ लिखा-पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया है।
थानाभवन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मौहल्ला रेती में मुर्गें की दुकान से धनराशि चोरी करने वाले आरोपी को घंटाघर चैक कस्बा भवन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा सिर्फ 20 घंटे में ही कर दिया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी हुई धनराशि के 65 हजार रूपये बरामद किये हैं। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम उवैश पुत्र अनीश मनिहार निवासी मौहल्ला रेती कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 10 फरवरी 2021 को वादी नसीम पुत्र मोमीन कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली की मौहल्ला रेती में मुर्गंे की दुकान से करीब एक लाख रुपये अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 9/10 फरवरी 2021 की रात्रि में चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की गई थी। तहरीर के आधार पर थाना थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकुत किया गया था। पुलिस ने आज इस वारदात का खुलासा कर आरोपी को बडे़घर भेज दिया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बंटी सिंह, हैड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल जयकुमार शामिल रहे।