पुलिस को मिले महत्वपूर्ण लिंक- लाखों का गांजा बरामद

पुलिस को मिले महत्वपूर्ण लिंक- लाखों का गांजा बरामद

फिरोजाबाद। एसपी अजय कुमार के दिशा-निर्देशन में पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। इसी कड़ी में आज थाना रसूलपुर पुलिस ने लगभग 15 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। इतना ही नहीं, पुलिस को उस अंतरजनपदीय गैंग का लिंक भी मिल गया है, जो अपमिश्रित शराब बनाने के बाद उसे ब्रांडेड शराब के रूप में बेचते हैं।

एसपी अजय कुमार ने जब से फिरोजाबाद में चार्ज लिया है, तब से पुलिस एक के बाद एक गुडवर्क कर रही है और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में आज थाना रसूलपुर पुलिस ने मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर छापामार र्कावाई करते एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेश गुप्ता बताया। पुलिस ने उसके पास से हाई क्वालिटी 22500 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। ज्ञातव्य है कि पुलिस ने अभी कुछ दिन पहले ही पकड़े गये आरोपी के घर से 89 हजार लाल रंग के ढक्कन, 25 हजार फर्जी क्यूआर कोड, 10 हजार नकली रैपर फाईटर ब्रांड, 25 हजार एमएल नकली शराब बरामद की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उन लोगों के नाम बताये हैं, जो मिलावटी शराब का धंधा करते हैं और आर्डर देकर ढक्कन, रैपर, क्यूआर कोर्ड, स्टिकर आदि की मांग करते हैं। इस मामले में एक अन्य बदमाश का नाम भी प्रकाश में आया है, जो पकड़े गये आरोपी को गांजा, रैपर आदि की सप्लाई करता है। पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे गैंग का पर्दाफाश करने की मुहिम में जुट गई है।







Next Story
epmty
epmty
Top