शपथ लेते ही मुख्यमंत्री का पुलिस को ऑर्डर- जब भी मैं सड़क से कहीं....

शपथ लेते ही मुख्यमंत्री का पुलिस को ऑर्डर- जब भी मैं सड़क से कहीं....

श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का पहला मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले में पुलिस को निर्देश दिया गया है कि जब भी मैं कहीं सड़क मार्ग से जाऊं तो कोई भी ग्रीन कॉरिडोर नहीं बनाया जाए।

जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस को निर्देश दिया है कि मेरी वजह से आम लोगों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर पुलिस को दिए निर्देश में कहा है कि जब भी मैं किसी सड़क मार्ग से होकर जाऊं तो उस रास्ते पर कहीं भी कोई ग्रीन कॉरिडोर नहीं बनाया जाना चाहिए और पब्लिक की राह में अवरोध खड़े करते हुए उनकी आवाजाही बंद नहीं की जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के अगस्त महीने में रद्द किए गए आर्टिकल 370 के बाद उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top