थाने पर नष्ट कराई गई 7 लाख की अवैध शराब- अफसर खुद रहे मौजूद

थाने पर नष्ट कराई गई 7 लाख की अवैध शराब- अफसर खुद रहे मौजूद

शामली। आपरेशन क्लीन’ अभियान के अन्तर्गत थाना बाबरी पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम सम्बन्धित मालो का नष्टीकरण हेतु थाना प्रांगण के मालखाने में रखी माल मुकदमाती कच्ची, देशी, रैक्टीफाईड, अंग्रेजी शराब व यूरिया मे 4214 लीटर शराब व लगभग 16 किलोग्राम यूरिया को नष्ट कराया गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन क्लीन” अभियान के क्रम में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी शामली व पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के निर्देशन में जनपद शामली के थाना बाबरी पर मुकदमों से सम्बन्धित मालखाने में रखी माल मुकदमाती शराब को नष्ट कराये जाने हेतु न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली के द्वारा आदेश निर्गत किये गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी शामली द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गयी। मंगलवार को गठित टीम विनय प्रताप भदौरिया उपजिलाधिकारी सदर, श्रेष्ठा ठाकुर क्षेत्राधिकारी थानाभवन, प्रदीप कुमार अभियोजन अधिकारी, अशोक कुमार आबकारी निरीक्षक, राहुल सिसौदिया थानाध्यक्ष बाबरी की उपस्थिति में थाना बाबरी के मालखाने में रखी मुकदमों से सम्बन्धित कच्ची शराब, देशी शराब व अंग्रेजी शराब व यूरिया को थाना बाबरी परिसर में जे.सी.बी. से गढ्ढा खुदवाकर नष्टीकरण की कार्यवाही की गयी। नष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान देशी शराब (बोतल, पव्वे), अंग्रेजी शराब (बोतल, पव्वे) एवं कच्ची शराब (कीमत करीब 7 लाख रुपये) नष्ट किये गये तथा नष्टिकरण की कार्यवाही करते समय उपरोक्त नष्ट हुए मालो की फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी की गयी।

epmty
epmty
Top