लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त- चालक को किया गिरफ्तार

लाखों रुपये की अवैध शराब जब्त- चालक को किया गिरफ्तार

कोल्हापुर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राज्य आबकारी विभाग के उड़न दस्ते ने मंगलवार को जिले की करवीर तहसील के परिते गांव में एक टेम्पो से लाखों रुपये की भारत निर्मित विदेशी शराब को जब्त कर टेम्पो चालक को गिरफ्तार कर लिया।

शराब को अवैध रूप से गोवा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में यहां कहा गया है कि कोल्हापुर-राधानगरी मार्ग पर परिते गांव में वाहनों की चेकिंग के दौरान आबकारी अधिकारियों की टीम ने संदेह के आधार पर एक टेम्पो को रोककर उसकी तलाशी लेने पर गोवा में बनी विदेशी शराब की पेटियां मिलीं, जिनमें रम और वोदका की कुल 4,920 बोतलें थी।

अधिकारियों ने शराब एवं टेम्पो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

इस सिलसिले में महाराष्ट्र मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top