करोड़ों रूपये की अवैध शराब को किया नष्ट- ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी

करोड़ों रूपये की अवैध शराब को किया नष्ट- ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी

प्रतापगढ। एसपी सतपाल अंतिल के निर्देशन में हथिगवां क्षेत्र में पिछले साल पकड़ी गयी करोड़ो रूपये की अवैध शराब, स्प्रिट व अन्य रसायनों को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस-प्रशासन ने कारखाने के भीतर ही नष्ट करवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाती रही। इस दौरान किसी को कारखाने के भीतर नही जाने दिया गया। प्रतापगढ़ में जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर हथिगवां थाना क्षेत्र के झाझा का पुरवा नौबस्ता गाँव मे एक अप्रैल 2021 को करोड़ो रूपये की अवैध शराब, शराब बनाने का कार खाना, स्प्रिट, केमिकल, बोतल, सीसी, ढक्कन, गत्ता, मशीन, मोनो ग्राम, बारकोड आदि बरामद हुआ था।

बरामद शराब व अन्य सामान प्रशासन ने कारखाने के भीतर ही सील कर सुरक्षा के लिये पुलिस चौकी स्थापित कर दी थी। मामला न्यायालय में लंबित है, न्यायालय के आदेश पर बरामद सामानों को नष्ट करने के लिये पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की पांच सदस्यीय टीम बनी। टीम के अधिकारी रविवार दोपहर बाद कारखाने पर पहुँचे। कारखाना परिसर में गड्ढे खोदवाकर शराब, स्प्रिट व अन्य सामान को नष्ट कराया गया।

epmty
epmty
Top