अवैध शराब का जखीरा बरामद, तीन अरेस्ट
बदायूं। आबकारी व पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है। उक्त शराब को हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त पी. गुरू प्रसाद द्वारा शराब माफियाओं के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं। इन्हीं आदेशों के अनुक्रम में आबकारी विभाग द्वारा शराब माफियाओं की धरपकड़ करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में आज बदायूं के आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस की सहायता से मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को रोक लिया। पुलिस ने जब चालक से कागजात दिखाने को कहा, तो वह कागज नहीं दिखा सका। शक होने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें से 1158 पेटी शराब बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि उक्त शराब हरियाणा से लाई गई।
पुलिस ने ट्रक में सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।