अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा, पांच गिरफ्तार

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा, पांच गिरफ्तार

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने अवैध देशी शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के बानमोर की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) दीपाली चँदोरिया ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बानमोर थाना क्षेत्र के फूलपुर स्थित एक आरओ वाटर कंपनी की आड़ में लंबे समय से वहां अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित है। उन्होंने बताया कि कल पुलिस ने एक योजनाबद्ध तरीके से आरओ वाटर कंपनी पर छापा मारा तब वहां से 18 पेटी अवैध देशी शराब की और 600 लीटर ड्रामों में भरी हुई शराब मिली तथा बड़ी मात्रा में खाली बोतलें ओर ओपी भी पुलिस ने मौके से जप्त किया।

एसडीओपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top