कार में मिला अवैध शराब का जखीरा- एक तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना तितावी पुलिस ने हरियाणा से शराब की तस्करी करके ला रहे एक तस्कर को दबोचकर कार के भीतर से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस को कड़े दिशा निर्देश देकर अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते सड़क पर चेकिंग अभियान चला रही जनपद की थाना तितावी पुलिस ने सामने से आ रही एक सेंट्रो कार को जांच पड़ताल के लिए रोका। कार की तलाशी लिए जाने पर उसके भीतर से 40 पेटी अवैध देसी शराब की बरामद हुई। हरियाणा से लाई गई शराब की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने हरियाणा से शराब की तस्करी करके ला रहे जनपद शामली के थाना कैराना क्षेत्र के गांव बरनावी निवासी वसीम पुत्र अयूब को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया है कि बरामद हुई 40 पेटियों के भीतर 2000 देसी शराब के पव्वें रखे हुए थे। उन्होंने बताया है कि शराब तस्कर विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत हरियाणा से शराब की तस्करी करके लाया था। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल रवाना कर दिया है।