लाॅकडाउन में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री- पुलिस ने भंडाफोड़ कर दबोचे 3 आरोपी

लाॅकडाउन में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री- पुलिस ने भंडाफोड़ कर दबोचे 3 आरोपी

हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब एवं बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इससे पूर्व में पुलिस "ऑपरेशन प्रहार" के तहत 4 दिन में 52 अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद चुकी हैं।


एसपी विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत 'आॅपरेशन प्रहार' चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने ग्राम राजपुर में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने कुल 1220 क्वार्टर भरे हुए (कुल 220 लीटर), 1300 खाली क्वार्टर, 100 लीटर रेक्टफाइड स्प्रिट (दो कट्टी मे), 50 लीटर बनी हुई शराब, 5 लीटर केरेमल कलर, एक ट्रैक्टर आयसर व ट्राली, एक बंडल नकली क्यूआर कोड, 910 ढक्कन, ढक्कन सील लगाने वाली मशीन आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विष्णु पुत्र हुब्बूलाल यादव निवासी गडिया इकबालपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस, अनिरुद्द पुत्र निरोत्तम यादव निवासी गडिया इकबालपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस, निधि पत्नि सोनू यादव निवासी राजपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस बताया है। इस पूरे प्रकरण की संबंध में आबकारी टीम द्वारा भी मौके पर पहंुचकर गहनता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश चन्द्र, सोबरन सिंह, यतेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल, धमेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अरविंद, प्रशांत पंवार, नरेश, पिन्टू कुमार, महिला कांस्टेबल सोनम एवं पूजा मौजूद रही।

Next Story
epmty
epmty
Top