अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दबोचा आरोपी- एक दर्जन मुकदमे हैं दर्ज

अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दबोचा आरोपी- एक दर्जन मुकदमे हैं दर्ज

हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर कई जिलों में करीब एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत है।

थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गंगा के खादर क्षेत्र में चल रहे अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने 15 अवैध तमंचे बने हुए व 21 अधबने तमंचे सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण व मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम इंसाफ अली पुत्र मुंशफ ग्राम राधना थाना किठौर जिला मेरठ है। गिरफ्तार अभियुक्त अवैध शस्त्रों को बनाकर डिमांड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को अलग-अलग जनपद जैसे हापुड़, बरेली, मेरठ सहित अन्य जिलों के अपराधी किस्म के लोगों को 35 सौ से लेकर 45 सौ में बेच दिया करता था और यह गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भी थाना कोतवाली जनपद बरेली द्वारा 48 अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top