अवैध डीजल पेट्रोल का कारोबार- एसपी का एक्शन- चौकी लाइन हाजिर

लखनऊ। अवैध डीजल एवं पेट्रोल के कारोबार को लेकर दोषी पाये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज को छोड़कर पूरे चौकी स्टाफ को लाइन हाजिर करने का फरमान सुना दिया है। भ्रष्टाचार के काले खेल के खिलाफ एसपी की इस बड़ी कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

रविवार को देवरिया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने क्षेत्र में अवैध डीजल और पेट्रोल के काले कारोबार को लेकर दोषी मानते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज को छोड़कर पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी की इस बड़ी कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही देवरिया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर बैतालपुर तेल डिपो के आसपास होने वाले तेल के अवैध काले कारोबार की तहकीकात के लिये पुलिस द्वारा कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई थी ।तकरीबन 3 घंटे तक चली इस छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस ने लगभग 1500 लीटर डीजल-पेट्रोल और टैंकर से तेल निकालने के उपकरण बरामद किए थे। पुलिस ने इस सिलसिले में 21 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने डीजल व पेट्रोल के अवैध कारोबार के लिए पुलिस स्टाफ को दोषी मानते हुए बैतालपुर चौकी इंचार्ज को छोड़कर बाकी पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर होने का फरमान सुना दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।