अवैध असलाह की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग का पर्दाफाश- दो गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने दो ऐसे अन्तर्राज्यीय गिरोह के अवैध असलाह के तस्करो को गिरफ्तार किया है जो अन्य जनपदों में अवैध असलाह का कारोबार कर रहे थे ।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय सुमन के निर्देशन में नई मंडी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान फरदीन पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला जनपद मेरठ व दीपक शर्मा पुत्र धनपाल शर्मा निवासी ग्राम खट्टा प्रह्लादपुर थाना चांदीनगर जनपद बागपत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह बागपत निवासी सोनू गुर्जर से 25 हजार की कीमत में रिवाल्वर और पिस्टल खरीदते थे तथा कपड़ा बेचने की आड़ में जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में 30 से 40 हजार में अवैध पिस्टल को बेचकर आर्थिक रूप से लाभ कमाते थे।
पुलिस ने इनके कब्जे से 7 पिस्टल .32 बोर, 1 पिस्टल 9 MM , 2 रिवाल्वर .32 बोर, 1 रिवाल्वर .22 बोर, 10 जिंदा कारतूस,2 खाली मैगजीन, एक मोटर साइकिल गैलेमर बरामद की है। इसमें से गिरफ्तार फरदीन का अपराधिक इतिहास है तथा इस पर गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में लगभग 6 मुकदमें पंजीकृत हैं। इस गुडवर्क को अंजाम देने वाली टीम में विजेंद्र सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार तोमर, राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार , कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह , इरफान खान और कुलदीप कुमार थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर शामिल है। इस संबंध में मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।