25 हजारी इनामी मुठभेड़ में लंगड़ा-बाइक सहित अवैध असलहा बरामद

25 हजारी इनामी मुठभेड़ में लंगड़ा-बाइक सहित अवैध असलहा बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ मे 25000 इनामिया शातिर लुटेरा को लंगड़ा कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरी की घटनाओं के खुलासे व अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर गोण्डा व एस0ओ0जी0 टीम की सयुक्त टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त राम उजागर को लालपुर चंद्रभान दुल्लापुर मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना उमरीबेगमगंज से चोरी गयी मोटरसाईकिल, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी गई रूपए 3,200/- व 1 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त राम उजागर के पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त राम उजागर का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में ईलाज चल रहा है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम राम उजागर पुत्र हनोमान निवासी दूल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जपद गोण्डा है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक पंकज सिह मय टीम व एसओजी प्रभारी अमित कुमार मय टीम शामिल रही।

Next Story
epmty
epmty
Top