जंगल में चलती मिली अवैध शस्त्र फैक्ट्री-एक थमा

जंगल में चलती मिली अवैध शस्त्र फैक्ट्री-एक थमा

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने में लगी जनपद की जानसठ कोतवाली पुलिस ने गांव सालारपुर के जंगल में बने पुराने कमरे के भीतर अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को हथियार बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से बने एवं अधबने तमंचों के अलावा इन्हें बनाने के उपकरण एवं कलपुर्जे भी भारी मात्रा में बरामद हुए हैं।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर रही जनपद की जानसठ कोतवाली पुलिस ने ग्राम सालारपुर के जंगल में छापामार कार्यवाही करते हुए वहां पर बने एक पुराने कमरे के भीतर चलाई जा रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री को बरामद करते हुए अजमल पुत्र मकसूद निवासी ग्राम ढांसरी थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को अवैध शस्त्र बनाते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। छापामार कार्यवाही में पुलिस को मौके से 09 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 06 नाल 315 बोर बरामद हुए है। पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाले कलपुर्जो व उपकरणों मे शामिल 01 रेती, 10 लफडी की चाप, 20 बड़े स्क्रू, 20 छोटे स्क्रू, 09 स्प्रिंग, 03 बड़े पेचकस, 03 छोटे पेचकस, 01प्लास, 01 गैस गिलेन्डर मशीन, 02 ब्लेड़, 03 रेती लोहा, 02 आरी, 01 आरी ब्लेड़, 01 हथौडी बड़ी, 01 हथौड़ी, 19 बाड़ी बनाने की पत्ती, 01 बड़े लोहे का गुटका, 02 नाल बनाने हेतु पाइप, 01 जम्बू, 01 छोटी तूकौनी रेती, 05 बैल्डिंग रॉड, 01 बैल्डिंग, 04 रेगमाल के टुकड़े आदि भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top