चार आरोपियों को दबोचकर बरामद किया अवैध असलहा
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज से अवैध असलहा बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चौकिंग अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर 4 आरोपियों को अवैध 1 तमंचा मय 1 कारतूस 315 बोर, 2 छुरा व लौहे की रॉड सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम सद्दाम उर्फ अन्धू पुत्र इररशाद निवासी ग्राम रामडा थाना कैराना जनपद शामली, राशिद पुत्र वहीद नि0 ग्राम सनौली खुर्द थाना सनौली जनपद पानीपत (हरियाणा), मुर्सलीन पुत्र शमशाद निवासी ग्राम रामडा थाना कैराना जनपद शामली, कामिल पुत्र अली हसन निवासी ग्राम रामडा थाना कैराना जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद अवैध हथियार के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र, हेड कांस्टेबल रामेन्द्र, कांस्टेबल नीरज कुमार, ललित कुमार, नितेश कुमार शामिल रहे।