थाने का चार्ज पाना है तो SSP को देना होगा इंटरव्यू - कई के हुए तबादले

थाने का चार्ज पाना है तो SSP को देना होगा इंटरव्यू - कई के हुए तबादले

बरेली। नए कप्तान के रूप में चार्ज संभालने के बाद अनुराग आर्य ने पुलिस की कार्यशैली पर काम करना शुरू कर दिया है। उनकी कसौटी पर खरा नहीं उतरने पर उन्होंने कई थानेदारों में बदलाव कर दिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश ने बरेली में आईपीएस अफसर अनुराग आर्य को नया एसएसपी बनाकर भेजा था। नए कप्तान के रूप में चार्ज संभालने के बाद से अनुराग आर्य ने थाने का चार्ज पाने के लिए इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का इंटरव्यू लिया था क्योंकि अब बरेली में अगर थाने का चार्ज पाना है तो अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के साथ-साथ एसएसपी के इंटरव्यू को भी पास करना पड़ेगा।

इसी के साथ एसएसपी की कसौटी पर खरा नहीं उतरने के कारण अनुराग आर्य ने आंवला और हाफिजगंज थाना प्रभारी को पैदल कर दिया है। दरअसल आंवला के थाना प्रभारी वीरेश कुमार को जन समस्याओं में ढील बरतने, जमीन संबंधी विवादों में चौकी प्रभारी एवं अपने अधीनस्थों पर प्रभावी पर्यवेक्षण व नियंत्रण नही रख पाने के कारण थाने के चार्ज से हटा दिया। इसके साथ ही हाफिजगंज थाने के प्रभारी संजय कुमार सिंह को भी जनसुनवाई का सही ढंग से पालन नहीं करने और थाना इलाके की जन शिकायतो की संख्या बढ़ने पर हटा दिया गया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को आंवला थाने की जिम्मेदारी दी है तो जगत सिंह को हाफिजगंज की कमान दी गई। इसके साथ ही साइबर सेल थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामरतन सिंह को भोजीपुरा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। बरेली के कप्तान अनुराग आर्य की इस कार्रवाई के बाद बरेली पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top