बोले एसपी नहीं सुधरे तो डंडी की भाषा से समझाऊंगा- SHO, SSI सस्पेंड
जालौन। महिला के साथ किए गए बलात्कार के मामले में समझौता कराने में शामिल थानेदार के साथ-साथ एसपी द्वारा एसएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है। वायरलेस सेट पर बुरी तरह से गुस्साए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को सुधरने की चेतावनी दी है। दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है, जिसे जालौन के पुलिस अधीक्षक आईपीएस ईरज राजा की होना बताया जा रहा है। वायरल हो रही आडियो में जालौन के पुलिस अधीक्षक वायरलेस सेट पर गुस्से में लाल पीले हो होकर पुलिसकर्मियों को सुधरने की चेतावनी दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को पुलिसिया भाषा में कहा है कि नहीं सुधरे तो डंडे की भाषा से समझाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा एट थाने के थानेदार और एसएसआई की कार्यशैली से गुस्सा कर वायरलेस सेट के माध्यम से पुलिसकर्मियों को सुधारने की चेतावनी दे रहे थे। बताया जा रहा है कि रेप के एक मामले में एसएचओ एवं थाने के एसएसआई पीड़ित और आरोपी पक्ष में समझौता कराने की कोशिशों में शिद्दत के साथ जुड़े हुए थे। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक ने दोनों को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। पुलिस अधीक्षक के इस बदले रूप को देखकर अब लेन-देन करके काम करने में विश्वास रखने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।