शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो मां को काटकर सुलाया मौत की नींद

शाहजहांपुर। शराब की लत में गहरे तक उतर चुके कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध मां की दरांती से काटकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि मां ने शराब पीने के लिए उसे पैसे नहीं दिए थे। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाग दौड़ करते हुए पुलिस ने वृद्ध मां की हत्या करके फरार हुए आरोपी कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना रोजा क्षेत्र के गांव मुकर्रमपुर में रहने वाला 40 वर्षीय रामनरेश अपनी 70 वर्षीय बूढ़ी मां रामरति के साथ रह रहा था। शराब पीने के आदी हो चुके रामनरेश ने शुक्रवार को होली खेलने के बाद अपनी मां से शराग पीने के लिये पैसे मांगे। लेकिन मां ने अपने पास पैसे नहीं होने का हवाला देते हुए रामनरेश को पैसे नहीं दिए। बूढ़ी मां के साथ गाली गलौज करने के बाद वह बाहर चला गया और वहां से शराब पीकर आ गया। रात में किसी समय जब शराब का नशा उतरा तो उसने दोबारा से मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। लेकिन जब वृद्धा ने रुपए देने से मना कर दिया तो गुस्साए बेटे ने उसके साथ घर के अंदर मारपीट कर दी और दरांती से प्रहार करते हुए मां को मौत की नींद सुला दिया। वृद्धा की हत्या करने के बाद रामनरेश मौके से फरार हो गया।
शनिवार को जब काफी दिन चढ़े तक भी रामरति के मकान के दरवाजे नहीं खुले तो गांव वालों ने उनके अन्य रिश्तेदारों को सूचना दी। गांव में पहुंचे रिश्तेदारों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान के अंदर जाकर देखा तो जमीन पर रामरति का शव खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के भतीजे छोटेलाल की तहरीर पर हत्या के आरोपी बेटे राम नरेश के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।